इंडियन नेवी को मिली नई ताकत, दुश्मनों को समंदर में बर्बाद कर देगा INS एंड्रोथ!
- Ayush Sinha
- Oct 6, 2025, 05:24 PM IST
भारतीय नौसेना को INS एंड्रोथ के रूप में नई ताकत मिल गई है. स्वदेशी तकनीक से बना ये अत्याधुनिक वॉरशिप अब दुश्मन की पनडुब्बियों का सबसे बड़ा खतरा बन चुका है. विशाखापत्तनम में नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया INS एंड्रोथ भारतीय समुद्री सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है. यह वॉरशिप भारत में ही बना है और 80% से अधिक स्वदेशी उपकरणों से लैस है. इससे पहले 26 अगस्त को INS उदयगिरि और INS हिमगिरि को नौसेना में शामिल किया गया था. INS एंड्रोथ उसी श्रृंखला की अगली कड़ी है, जो हमारी रक्षा तैयारियों को और भी सशक्त बनाती है. इस वीडियो में जानिए INS एंड्रोथ की खासियतें, इसकी एंटी-सबमरीन क्षमताएं, स्वदेशी युद्धपोतों की पूरी श्रृंखला, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का योगदान.




