भारत की आर्थिक विकास में तेजी, इस साल 26.49% बढ़ा भारतीय निर्यात
- Zee Media Bureau
- Dec 2, 2021, 08:54 PM IST
भारत आर्थिक विकास को ओर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना से पस्त पढ़ा कंपनियां वापस से दौड़ने लगी हैं. इस साल तक नवंबर महीने तक भारत के exports 26.49% बढ़ गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है. engineering, petroleum, chemicals और marine products जैसे सेक्टर में आयी तेजी.. इस तेजी से ही भारत का निर्यात इतना बढ़ा पाया है. करोना की मार झेलन के बाद इतनी जल्दी किसी देश को वापस अपने पैरों पर खड़ा होना बड़ी उप्लब्धी हैं.