इकबाल मिर्ची से जुड़े 'लैंड डील' मामले में प्रफुल्ल पटेल से आज भी पूछताछ करेगी ईडी

दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची के साथ कथित लैंड डील के मामले में ईडी ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से शुक्रवार को 12 घंटे तक पूछताछ की. प्रफुल्ल पटेल से आगे भी ईडी पूछताछ करेगी. शुक्रवार को हुई पूछताछ मुंबई के ईडी दफ्तर में हुई. सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारियों ने उनसे कई सवाल पूछे. ईडी ने इकबाल मिर्ची की अवैध संपत्ति और उसकी पत्नी हजीरा मेमन के नाम पर फ्लैट के ट्रांसफर को लेकर भी सवाल पूछे. आरोप है कि इकबाल मिर्ची के सीजे हाउस में प्रफुल्ल पटेल के दो फ्लैट हैं. दरअसल, इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच कथित लैंड डील मामले को लेकर जांच हो रही है. ईडी का आरोप है कि पटेल के परिवार की तरफ से प्रमोटेड कंपनी और इकबाल मिर्ची के बीच डील हुई थी. आरोप है कि इस डील के जरिए मिलेनियम डिवेलपर्स को मिर्ची का वर्ली स्थित प्‍लॉट दिया गया था. प्लॉट पर मिलेनियम डिवेलपर्स ने 15 मंजिला कमर्शियल और रेजिडेंशियल इमारत बनाई है.

दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची के साथ कथित लैंड डील के मामले में ईडी ने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से शुक्रवार को 12 घंटे तक पूछताछ की. प्रफुल्ल पटेल से आगे भी ईडी पूछताछ करेगी. शुक्रवार को हुई पूछताछ मुंबई के ईडी दफ्तर में हुई. सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारियों ने उनसे कई सवाल पूछे. ईडी ने इकबाल मिर्ची की अवैध संपत्ति और उसकी पत्नी हजीरा मेमन के नाम पर फ्लैट के ट्रांसफर को लेकर भी सवाल पूछे. आरोप है कि इकबाल मिर्ची के सीजे हाउस में प्रफुल्ल पटेल के दो फ्लैट हैं. दरअसल, इकबाल मिर्ची और प्रफुल्ल पटेल के बीच कथित लैंड डील मामले को लेकर जांच हो रही है. ईडी का आरोप है कि पटेल के परिवार की तरफ से प्रमोटेड कंपनी और इकबाल मिर्ची के बीच डील हुई थी. आरोप है कि इस डील के जरिए मिलेनियम डिवेलपर्स को मिर्ची का वर्ली स्थित प्‍लॉट दिया गया था. प्लॉट पर मिलेनियम डिवेलपर्स ने 15 मंजिला कमर्शियल और रेजिडेंशियल इमारत बनाई है.

ट्रेंडिंग विडोज़