अब तक आपने सिर्फ सुना होगा कि किम जोंग के पास पैसे नहीं हैं, किम जोंग कंगाल हो चुका है, किम का देश भूखों मरने का मजबूर है, और ये बातें हवा हवाई भी नहीं है क्योंकि अब इसका पुख्ता सबूत खुद तानाशाह किम ने ही दे दिया है. अब दुनिया के सामने किम ने खुद झोली फैला दी है. किम को सिंगापुर में ट्रंप के साथ मीटिंग करनी है अपनी पूरी शानो-शौकत के साथ किम जाना तो चाह रहा है लेकिन बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं.