कृषि क्रांति: ग्लैडियोलस की खेती की क्या है उन्नत तकनीक?

आज देश में ग्लैडियोलस की खेती 1.6 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र पर की जाती है. फूलों की खेती में क्षेत्र और उत्पादन दोनों में ग्लेडियोलस का तीसरा स्थान है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडीशा, छत्तीसगढ़, हरियाणा और महाराष्ट्र देश के प्रमुख ग्लैडियोलस उत्पादक राज्य हैं. उत्तराखंड, कर्नाटक, आन्ध्रपदेश और सिक्किम में भी इसकी खेती होती है. हालांकि ग्लैडियोलस जाड़े में उगाया जाने वाला फूल है, लेकिन मध्यम जलवायु में भी साल भर इसकी खेती की जाती है

आज देश में ग्लैडियोलस की खेती 1.6 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र पर की जाती है. फूलों की खेती में क्षेत्र और उत्पादन दोनों में ग्लेडियोलस का तीसरा स्थान है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडीशा, छत्तीसगढ़, हरियाणा और महाराष्ट्र देश के प्रमुख ग्लैडियोलस उत्पादक राज्य हैं. उत्तराखंड, कर्नाटक, आन्ध्रपदेश और सिक्किम में भी इसकी खेती होती है. हालांकि ग्लैडियोलस जाड़े में उगाया जाने वाला फूल है, लेकिन मध्यम जलवायु में भी साल भर इसकी खेती की जाती है

ट्रेंडिंग विडोज़