कृषि क्रांति: ऑर्किड 1 बार लगाएं और 8 साल तक मुनाफ़ा कमाएं

असाधारण बनावट, चटख रंगों से भरपूर और बिल्कुल अलग-अलग लक्षणों से सम्पन्न ऑर्किड पूरे वनस्पति जगत के सबसे सुंदर फूलों में से एक है. जानिए, खूबसूरत ऑर्किड फूलों की किस्मों के बारे में और कैसे करें नाजुक ऑर्किड की व्यावसायिक खेती जिससे लाखों की आमदनी हो सके. देखिए, कृषि क्रांति...

ऑर्किड फूल की खेती बेहद लाभ वाली होती है. एक एकड़ में लगभग 40 हज़ार पौधे लगाये जाते हैं. एक पौधे से साल में 10 से 12 फूल मिलते है. जो बाजार में 20 रुपए प्रति फूल के हिसाब से बिक जाता है. ऐसे में अगर किसान 500 स्क्वायर मीटर जैसी छोटी जगह में भी शेडनेट में ऑर्किड की खेती करें, तभी किसान को 3-4 लाख की सालाना आमदनी हो जाएगी. देखिए, कृषि क्रांति...

ट्रेंडिंग विडोज़