दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच शनिवार को हुई झड़प के बाद अलग अलग वीडियो के जरिए ही राय कायम की जा रही है. किसी वीडियो से वकील कठघड़े में होते हैं तो किसी वीडियो की वजह से पुलिसवाले अपराधी दिखने लगते हैं. वीडियो से हटकर अब जरा खबरों पर नजर डालिए तो दिखता है कि वकील तीस हजारी वाले बवाल के बाद हड़ताल पर हैं और पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.