लोकसभा चुनाव की तारीखों और उम्मीदवारों के ऐलान के बाद अब मध्यप्रदेश की सियासी फिजा बदलने जा रही है. 16 साल के लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भोपाल से चुनावी समर में उतरने का फैसला किया है. दिग्विजय सिंह का भोपाल लोकसभा सीट से टिकट पक्का हो गया है. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने दिग्विजय का नाम भोपाल सीट से फाइनल कर दिया है. इधर, कांग्रेस की ओर से दिग्विजय का नाम फाइनल हुआ तो उनकी धुर विरोधी साध्वी प्रज्ञा चुनावी मैदान में टक्कर देने के मूड में हैं.