West Bengal में Corona vaccine की लूट | TMC विधायकों ने केन्द्र की भेजी गई Free Vaccine खुद लगवा ली
West Bengal में Corona vaccine पर लूट को लेकर सियासत गरमा गई है. West Bengal में BJP के प्रदेश प्रभारी Kailash Vijayvargiya ने ट्वीट कर Mamata Banerjee पर हमला बोला है. उन्होंने TMC विधायकों के जबरन वैक्सीन लेने पर लिखा है. कोरोना वैक्सीन की बंगाल में लूट हुई है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में बेशर्मी की हद हो गई है. केंद्र सरकार ने वैक्सीन फ्री में भेजी. ममता अपना फोटो लगाकर बोल रही हैं वो फ्री वैक्सीन दे रही हैं. इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता.
- Zee Media Bureau
- Jan 17, 2021, 12:54 PM IST
West Bengal में Corona vaccine पर लूट को लेकर सियासत गरमा गई है. West Bengal में BJP के प्रदेश प्रभारी Kailash Vijayvargiya ने ट्वीट कर Mamata Banerjee पर हमला बोला है. उन्होंने TMC विधायकों के जबरन वैक्सीन लेने पर लिखा है. कोरोना वैक्सीन की बंगाल में लूट हुई है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में बेशर्मी की हद हो गई है. केंद्र सरकार ने वैक्सीन फ्री में भेजी. ममता अपना फोटो लगाकर बोल रही हैं वो फ्री वैक्सीन दे रही हैं. इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता.