महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटों के लिए बीजेपी-शिवसेना में खींचतान
बीजेपी और शिवसेना कहने को तो पुराने सहयोगी हैं लेकिन दोनों के रिश्तों में अनबन और खींचतान भी इसका अहम् हिस्सा रहा है. एक ही विचारधारा की दोनों पार्टियों के बीच रस्साकशी का नुकसान कई मौकों पर गठबंधन को हुआ है, लेकिन बड़ा कौन की लड़ाई ने इसकी परवाह नहीं की है.
- Zee Media Bureau
- Feb 12, 2019, 04:21 PM IST
बीजेपी और शिवसेना कहने को तो पुराने सहयोगी हैं लेकिन दोनों के रिश्तों में अनबन और खींचतान भी इसका अहम् हिस्सा रहा है. एक ही विचारधारा की दोनों पार्टियों के बीच रस्साकशी का नुकसान कई मौकों पर गठबंधन को हुआ है, लेकिन बड़ा कौन की लड़ाई ने इसकी परवाह नहीं की है.