इंडियन रिटायरमेंट इंडेक्स का दावा, जल्द प्लानिंग ना करने का होता है अफसोस

Max Life Insurance ने India Retirement Index Study नाम से एक स्टडी की है. इस स्टडी में दावा किया गया है कि भारत में 50 साल से उपर काम कर रहे लोगों को उनकी रिटायरमेंट प्लानिंग सही समय पर शूरू ना करने का अफसोस होता है. इस रिपोर्ट में भारत में लोगों की अपने रिटायरमेंट को लेकर तैयारियों के बारे में अध्ययन किया गया है. इस अध्ययन के लिए तीन मानक बनाए गए है. पहला स्वास्थ्य, दूसरा मानसिक शांति और तीसरी आर्थिक आजादी..

ट्रेंडिंग विडोज़