गुजरात में लोक गायकों पर जमकर नोटों की बारिश हुई

गुजरात में अहमदाबाद शहर में लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी पर जमकर नोटों की बारिश हुई। यहां संगीत संध्या के कार्यक्रम में कीर्तिदान गढ़वी पर लोगों ने जमकर नोटों की बारिश की।

गुजरात में अहमदाबाद शहर में लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी पर जमकर नोटों की बारिश हुई। यहां संगीत संध्या के कार्यक्रम में कीर्तिदान गढ़वी पर लोगों ने जमकर नोटों की बारिश की। खास बात ये है कि भजन संध्या के दौरान पीएम मोदी का मास्क पहने लोगों ने कीर्तिदान गढ़वी पर जमकर नोट बरसाए। गुरुवार की शाम जैसे ही कीर्तिदान गढ़वी ने संगीत संध्या में गाना शुरू किया सामने बैठे लोगों ने नोटों की बारिश शुरू कर दी। संगीत संध्या के दौरान कीर्तिदान गढ़वी पर 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट की बारिश की गई। हालांकि ये साफ नहीं हो पाया की पूरे कार्यक्रम के दौरान संगीत प्रेमियों ने कितने पैसे कीर्तिदान गढ़वी पर बरसाए। कार्यक्राम में दान में मिले पैसे सामाजिक कामों में इस्तेमाल किए जायेंगे। गुजरात के वड़ोदरा में एक पब्लिक प्रोग्राम में गुजराती गायक कलाकारों पर जमकर नोटों की बारिश हुई। इस कार्यक्रम में गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघणी भी मौजूद थे। वडोदरा में ये कलाकार डायरो कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। लोक संगीत और भजन के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में लोग जुटे थे। जैसे ही कलाकारों ने गाना शुरू किया लोगों ने उनपर नोट की बारिश शुरू कर दी।

ट्रेंडिंग विडोज़