फतवे की नगरी में मुसलमानों ने की कांवड़ियों पर पुष्प-वर्षा

देवबंद में दुनिया का नामचीन इस्लामी संस्था दारुल-उलूम है और यहीं पर त्रिपुर बाला सुंदरी देवी का सिद्ध पीठ मंदिर भी है. दूर-दूर से आने वाले कांवड़िए देवबंद से होकर बड़ी तादाद में हरिद्वार की तरफ गंगा जल लाने के लिए बढ़ते हैं. देवबंद की सड़कों पर सुबह से लेकर रात तक कांवड़ियों की आवाजाही लगी रहती है. कोई पैदल जा रहा होता है तो कोई मोटरसाइकिल से निकलता है. कावंडियों की कई टोलियां तो मिनी ट्रक पर सवार होकर जाती हैं. कांवड़ियों के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने खास इंतजाम किया था. मुस्लिमों ने इन शिवभक्तों को रोककर उनकी आगवानी की और उन पर फूल बरसाए

देवबंद में दुनिया का नामचीन इस्लामी संस्था दारुल-उलूम है और यहीं पर त्रिपुर बाला सुंदरी देवी का सिद्ध पीठ मंदिर भी है. दूर-दूर से आने वाले कांवड़िए देवबंद से होकर बड़ी तादाद में हरिद्वार की तरफ गंगा जल लाने के लिए बढ़ते हैं. देवबंद की सड़कों पर सुबह से लेकर रात तक कांवड़ियों की आवाजाही लगी रहती है. कोई पैदल जा रहा होता है तो कोई मोटरसाइकिल से निकलता है. कावंडियों की कई टोलियां तो मिनी ट्रक पर सवार होकर जाती हैं. कांवड़ियों के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने खास इंतजाम किया था. मुस्लिमों ने इन शिवभक्तों को रोककर उनकी आगवानी की और उन पर फूल बरसाए

ट्रेंडिंग विडोज़