राजधानी दिल्ली में ऑड ईवन में CNG कार को छूट नहीं

4 नवंबर से 15 नवंबर तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक ऑड ईवन लागू किया जाएगा. पिछली बार जब ऑड ईवन लागू हुआ तब कुछ वर्गों को इससे छूट दी गई थी. इस बार ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की सिफारिश के आधार पर सीएनजी कारों को छूट नहीं मिलेगी.

पिछली स्कीमों में दिल्ली सरकार ने सभी टू-वीलर्स को पूरी तरह से छूट दी थी. इस बार टू-वीलर्स को सुबह 8 से 11 बजे और शाम को 5 से 8 बजे तक के लिए ही छूट दी जा सकती है.शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर दबाव बढ़ न जाए इसलिए पीक आवर्स में दोपहिया वाहनों को छूट की सिफारिश की गई है. राजधानी में करीब 70 लाख रजिस्टर्ड टू-वीलर हैं.अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से लेकर एमसीडी तक की प्रदूषण कम करने को लेकर की गई कोशिशों की तारीफ की और बताया कि दिल्ली का प्रदूषण 25 फीसदी कम हुआ है लेकिन उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले धुएं की वजह से ऑड ईवन को लागू किया जा रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़