समंदर से आतंकियों के एक्सपोर्ट की तैयारी !
कश्मीर घाटी में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट में पिछले साल 311 आतंकियों के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सरहद पार से आतंकियों की घुसपैठ लगातार नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने अपनी बर्बर बैट टीम को मोर्चे पर लगाया है तो आतंकियों को समंदर के रास्ते भारतीय सीमा में घुसाने की साजिश भी रची है। लेकिन पाकिस्तान को ये जान लेना चाहिए कि पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली भारतीय सेना उसकी हर साजिश का जवाब देगी, करारा जवाब देगी
- Zee Media Bureau
- Jan 2, 2019, 06:28 PM IST
कश्मीर घाटी में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट में पिछले साल 311 आतंकियों के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सरहद पार से आतंकियों की घुसपैठ लगातार नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने अपनी बर्बर बैट टीम को मोर्चे पर लगाया है तो आतंकियों को समंदर के रास्ते भारतीय सीमा में घुसाने की साजिश भी रची है। लेकिन पाकिस्तान को ये जान लेना चाहिए कि पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली भारतीय सेना उसकी हर साजिश का जवाब देगी, करारा जवाब देगी