रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, प्राइवेट के बजाय सरकारी स्कूल जा रहे हैं बच्चे

असर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल में सरकारी स्कूलों में बच्चों का एनरोलमेंट 65.8 फीसदी से बढ़कर 70.3 फीसदी हो गया है. वहीं, जहां प्राइवेट स्कूलों में 2020 में एनरोलमेंट 28.8 फीसदी था, वह घटकर 2021 में 24.4 फीसदी हो गया है. इस शिफ्टिंग की सबसे बड़ी वजह रही है आर्थिक तंगी. 62.5 फीसदी मामलों ने माता-पिता ने फाइनेंशियल इश्यू की वजह से बच्चों को प्राइवेट स्कूल से हटाकर सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाया. 25 राज्यों, 581 जिलों, 3 केंद्र शासित राज्यों के 17,184 गांवों में स्थित 7,299 स्कूलों के सर्वे के मुताबिक ये रिपोर्ट सामने आई है. ये सर्वे 5 साल से 16 साल के बच्चों पर किया गया है. रिपोर्ट कहती है कि पहली दूसरी क्लास के 36 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल ही नहीं गए.

ट्रेंडिंग विडोज़