PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बेहद जरूरी खबर, कर लें ये काम वरना नहीं मिलेगी 11वीं किस्त

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए बेहद जरूरी खबर है. केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2018 में देश के किसानों को पीएम किसान योजना के रूप में एक बड़ा तोहफा दिया था. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को हर साल 6,000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है. यह राशि देश के किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में हर चार महीने के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है. अब बात करते हैं इस योजना से जुड़ी एक जरूरी जानकारी के बारे में. हाल ही में, केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है. अगर आपने अभी तक अपने पीएम किसान खाते की e-KYC नहीं कराई है, तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. जी हाँ, अगर आपने अपने खाते की e-KYC नहीं कराई है, तो आपके खाते में पीएम किसान योजना की 11वीं क़िस्त नहीं आएगी.

ट्रेंडिंग विडोज़