भारत खुले से शौच मुक्त हो गया है. अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से पीएम मोदी ने इसका ऐलान किया. देशभर से आए 20 हज़ार से ज्यादा सरपंचों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि शौचालय आज देश की सोच का अहम हिस्सा हो गया है. पीएम मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत के स्वच्छता अभियान की सराहना हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए प्लास्टिक बड़ा खतरा है. उन्होंने देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने की अपील भी की. पीएम मोदी ने गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर 150 रुपए के चांदी के सिक्के जारी किए.