राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाने की परंपरा तो काफी पुरानी रही है. लेकिन मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय गीत गाने को लेकर विवाद तब शुरु हुआ था जब कांग्रेस की नई चुनी सरकार ने शिवराज सरकार के उस फैसले को पलट दिया, जिसके मुताबिक मंत्रालय में महीने की पहली तारीख को वंदेमातरम गाना अनिवार्य था. नए साल की पहली तारीख को वंदेमातरम नहीं गाया गया. बाद में विवाद बढ़ने पर इसे फिर से शुरू किया गया.