डाकघर की KVP scheme, 10 साल में दोगुना होगा पैसा
- Zee Media Bureau
- Nov 29, 2021, 08:54 PM IST
इंडिया पोस्ट ऑफिस की कई इन्वेस्टमेंट स्कीम्स हैं जिसमें आप मीड रेंज सेविंग्स पर अधिकतम रिटर्न ले कर सकते हैं. डाकघर की किसान विकास पत्र (KVP scheme) से लगभग 10 साल में पैसा दोगुना कर सकते हैं. ये स्कीम सिर्फ 1000 रुपये से शुरु की जा सकती है. इसमें निवेश राशि की कोई अपर लिमिट नहीं है.