डाकघर की KVP scheme, 10 साल में दोगुना होगा पैसा

इंडिया पोस्ट ऑफिस की कई इन्वेस्टमेंट स्कीम्स हैं जिसमें आप मीड रेंज सेविंग्स पर अधिकतम रिटर्न ले कर सकते हैं. डाकघर की किसान विकास पत्र (KVP scheme) से लगभग 10 साल में पैसा दोगुना कर सकते हैं. ये स्कीम सिर्फ 1000 रुपये से शुरु की जा सकती है. इसमें निवेश राशि की कोई अपर लिमिट नहीं है.

ट्रेंडिंग विडोज़