सूर्य की छठी किरण कैसे बन गईं छठी माई ?

विज्ञान कहता है कि सन इज दि अल्टिमेट सोर्स ऑफ एनर्जी यानी सूर्य ऊर्जा का अटल और अंतिम स्रोत है. छठ व्रत करने वालों से जरा पूछ लिजिए, जवाब मिलेगा कि सूर्य उनके आराध्य हैं. श्रद्धालुओं का दुख हरकर उन्हें सुख का आशीर्वाद देने वाले देवता हैं. जैसे सूर्य किरणों से रात का अंधेरा मिटता है. जगत के कोने कोने में रौशनी बिखरेने वाले सूर्य की महिमा, महात्म्य, कथाएं, किवदंतियां, किस्से और कहानियां उतनी ही हैं. जितनी देश दुनिया में सभ्यताएं और संस्कृतियां हैं.

विज्ञान कहता है कि सन इज दि अल्टिमेट सोर्स ऑफ एनर्जी यानी सूर्य ऊर्जा का अटल और अंतिम स्रोत है. छठ व्रत करने वालों से जरा पूछ लिजिए, जवाब मिलेगा कि सूर्य उनके आराध्य हैं. श्रद्धालुओं का दुख हरकर उन्हें सुख का आशीर्वाद देने वाले देवता हैं. जैसे सूर्य किरणों से रात का अंधेरा मिटता है. जगत के कोने कोने में रौशनी बिखरेने वाले सूर्य की महिमा, महात्म्य, कथाएं, किवदंतियां, किस्से और कहानियां उतनी ही हैं. जितनी देश दुनिया में सभ्यताएं और संस्कृतियां हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़