राकेश टिकैत ने रास्ता खोलने को लेकर दिया बड़ा बयान, SC की सख्ती के बाद ढीले पड़े तेवर

किसानों ने गाजीपुर बार्डर नेशनल हाईवे 24 पर सर्विस लेन को खोल दिया है. मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को खोला है. नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को आंदोलनजीवियों ने राकेश टिकैत की मौजूदगी में खोला. मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद फैसला लिया. बता दें कि किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर सबसे पहले यही रास्ता जाम किया था. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब वो रास्ते पर आने लगे हैं. वहीं सर्विस लेन खोले जाने को लेकर किसानों ने सफाई पेश की है. BKU ने रास्ता खाली करने को आधारहीन बताया. भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि अफवाह फैलाई गई. रास्ता खोलने की बात पर टिकैत ने बयान दिया और कहा कि 'गाजीपुर बॉर्डर पर एक रास्ता खोलने की बात थी. रास्ता हमने नहीं पुलिस ने बंद कर रखा है. हमें दिल्ली जाना है, हम रास्ता क्यों बंद करेंगे.' राकेश टिकैत ने ज़ी हिन्दुस्तान से Exclusive बातचीत में क्या कहा इस वीडियो में देखिए..

ट्रेंडिंग विडोज़