उगते सूरज वाले देश के आबादी की रफ्तार थमी, इन वजहों से स्कूल हो रहे बंद

जापान की ऊंची इमारतें लोगों का ध्यान खींचती हैं तो वहीं यहां की पटरियों पर ट्रेनें हवा से बात करती है. जहां सड़कों पर सरपट दौड़ती है जिंदगीयां और इस जिंदगी की तेज रफ्तार के बीच उगते सूरज के देश जापान में आबादी की रफ्तार थम गई है. तकनीक में अव्वल जापान की हकीकत आज ये है कि यहां आबादी हर बीते साल के साथ घट रही है. एशिया ही नहीं, पूरी दुनिया में अपनी तकनीक के दम पर राज कर रहे जापान में बर्थ रेट कम होने से यहां बच्चों की संख्या काफी कम हो गई है. कभी बच्चों से गुलजार रहने वाले जापान के स्कूल आज सूने हो गए हैं. कई स्कूल हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं और जो खुले है उनमें सन्नाटा पसरा है. आपको बता दे कि आंकड़ों के मुताबिक बच्चों की घटती तादाद के बीच जापान में के बाद करीब 5000 स्कूल बंद कर दिए गए. यानि जापान में हर साल 500 स्कूल बंद हो रहे हैं.

जापान की ऊंची इमारतें लोगों का ध्यान खींचती हैं तो वहीं यहां की पटरियों पर ट्रेनें हवा से बात करती है. जहां सड़कों पर सरपट दौड़ती है जिंदगीयां और इस जिंदगी की तेज रफ्तार के बीच उगते सूरज के देश जापान में आबादी की रफ्तार थम गई है. तकनीक में अव्वल जापान की हकीकत आज ये है कि यहां आबादी हर बीते साल के साथ घट रही है. एशिया ही नहीं, पूरी दुनिया में अपनी तकनीक के दम पर राज कर रहे जापान में बर्थ रेट कम होने से यहां बच्चों की संख्या काफी कम हो गई है. कभी बच्चों से गुलजार रहने वाले जापान के स्कूल आज सूने हो गए हैं. कई स्कूल हमेशा-हमेशा के लिए बंद कर दिए गए हैं और जो खुले है उनमें सन्नाटा पसरा है. आपको बता दे कि आंकड़ों के मुताबिक बच्चों की घटती तादाद के बीच जापान में के बाद करीब 5000 स्कूल बंद कर दिए गए. यानि जापान में हर साल 500 स्कूल बंद हो रहे हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़