धरती की जन्नत सफेद चादर में ढ़की, नज़ारा दिखा कुछ ऐसा
जम्मू-कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट गुलमर्ग में भारी बर्फबारी की वज़ह से आए हुए सैलानियों का दिल बाग-बाग हो गया है. मानो धरती की जन्नत मुस्कुरा रही हो. यह मुस्कुराती धरती की जन्नत आए हुए सैलानियों पे सफेद रंग बिखेर रहा हैं.
Nov 21, 2019, 07:42 PM IST