आज का एजेंडा: क्या देवबंद से बना है तालिबान? (पार्ट-1)

इस्लामी शिक्षा और इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए जिस देवबंद की स्थापना हुई थी वो अपने लक्ष्य से भटक क्यों रहा है। आजादी के दौरान अंग्रेजों से लड़ने वाले देवबंदियों पर आतंकी विचारधारा कैसे हावी हो रही है। देवबंद की कट्टर विचारधारा युवाओं को जल्दी आतंकवाद और हिंसा के रास्ते पर ले जाती है। दुनियाभर में ऐसी कई रिपोर्ट है जिनका नतीजा ये निकला है कि ज्यादातर आतंकी हमलों के लिए देवबंदी जिम्मेदार होते है। दुनियाभर में अपनी क्रूरता के लिए जाना जाने वाला तालिबान के बनने के पीछे भी देवबंदी सोच मानी जाती है। तालिबान ही नहीं लादेन, बगदादी और दाउद जैसे खुंखार आतंकियों के पीछे भी देवबंदी विचारधारा को दोषी माना जाता है।

इस्लामी शिक्षा और इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए जिस देवबंद की स्थापना हुई थी वो अपने लक्ष्य से भटक क्यों रहा है। आजादी के दौरान अंग्रेजों से लड़ने वाले देवबंदियों पर आतंकी विचारधारा कैसे हावी हो रही है। देवबंद की कट्टर विचारधारा युवाओं को जल्दी आतंकवाद और हिंसा के रास्ते पर ले जाती है। दुनियाभर में ऐसी कई रिपोर्ट है जिनका नतीजा ये निकला है कि ज्यादातर आतंकी हमलों के लिए देवबंदी जिम्मेदार होते है। दुनियाभर में अपनी क्रूरता के लिए जाना जाने वाला तालिबान के बनने के पीछे भी देवबंदी सोच मानी जाती है। तालिबान ही नहीं लादेन, बगदादी और दाउद जैसे खुंखार आतंकियों के पीछे भी देवबंदी विचारधारा को दोषी माना जाता है। आज का सवाल क्या देवबंद की कट्टर विचारधारा की वजह से बना है तालिबान ?

ट्रेंडिंग विडोज़