मॉब लिन्चिंग को लेकर देशभर में बहस चल रही है. लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं. सियासी पार्टियां मॉब लिन्चिंग को लेकर अपनी रणनीति बना रही है. ऐसे में देश के अलग अलग क्षेत्रों की 49 हस्तियों ने मॉब लिन्चिंग पर चिंता जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें मॉब लिन्चिंग के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है. इसमें फिल्म उद्योग से जुड़े कई नाम है.