STATE OF STATES: गुजरात से दिल्ली तक ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया

अफ्रीका में सेनेगल से जिबूती तक बनी हरित पट्टी की तर्ज पर गुजरात से लेकर दिल्ली-हरियाणा सीमा तक 'ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया' का निर्माण किया जाएगा. देश में पर्यावरण को बचाने के लिए और ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने गुजरात के पोरबंदर से दिल्ली तक 'ग्रीन वॉल' तैयार करने का फैसला लिया है.

भारत में घटते वन और बढ़ते रेगिस्तान को रोकने के लिए ग्रीन वाल तैयार करने का ये विचार हाल ही हुए संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन से आया है.हालांकि ये कंसेप्ट मंजूरी के लिए आखिरी चरण में फिलहाल नहीं पहुंचा है. गौरतलब है कि अफ्रीका में 'ग्रेट ग्रीन वॉल' पर करीब एक दशक पहले काम शुरू हुआ था. हालांकि इसमें कई देशों की भागीदारी के चलते अब भी ये प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन मोदी सरकार अपने देश में इस प्रोजेक्ट के सपने को साल 2030 तक हर हाल में साकार करना चाहती है.. इस प्रोजेक्ट के तहत दो करोड़ 60 लाख हेक्टेयर इलाके को प्रदूषण मुक्त करने का लक्ष्य है.

ट्रेंडिंग विडोज़