पाक पीएम के ख़िलाफ हुआ 'यंग' पाकिस्तान, लगे 'जब लाल-लाल लहराएगा, तब होश ठिकाने आएगा' का नारा!

जिस पाकिस्तान को इमरान रियासते मदीना बनाना चाह रहे हैं. वहां मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा के झंडे लहरा रहे हैं. जब लाल-लाल लहराएगा, तब होश ठिकाने आएगा का नारा गूंज रहा हैं. पाकिस्तान के चालीस से ज्यादा शहरों में यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर उतरे हैं और उन तमाम बंदिशों से आजादी की मांग की जिसके जाल में उलझकर पाकिस्तान आज की दुनिया में घुटनों के बल दिख रहा है.

जिस पाकिस्तान को इमरान रियासते मदीना बनाना चाह रहे हैं. वहां मार्क्सवादी क्रांतिकारी चे ग्वेरा के झंडे लहरा रहे हैं. जब लाल-लाल लहराएगा, तब होश ठिकाने आएगा का नारा गूंज रहा हैं. पाकिस्तान के चालीस से ज्यादा शहरों में यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर उतरे हैं और उन तमाम बंदिशों से आजादी की मांग की जिसके जाल में उलझकर पाकिस्तान आज की दुनिया में घुटनों के बल दिख रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़