बच्चों को बंदर पानी की बोतल खोलना सिखा रहा, अनोखा वीडियो आपको हंसा देगा!
Sat, 10 Sep 2022-11:15 pm,
इस वायरल हुई रील में आप देखेंगे कि एक बंदर क्लास में घुसकर एक मेज पर बैठ जाता है. बंदर के चारों तरफ छात्र मौजूद होते हैं जिनमें कुछ बंदर से बात करते हैं तो कुछ वीडियो बनाने में लगे हैं. ये वीडियो किसी कोचिंग क्लास में बनाया गया लगता है क्योंकि सभी छात्रों ने कैजुअल कपड़े पहन रखे हैं और उनके साथ बैकपैक भी हैं. फिर देखिए वहां रखी पानी की बोतल के साथ ये बंदर क्या करता दिख रहा है.