प्लेटफॉर्म पर TTE पर गिरा बिजली का तार, सन्न कर देगा वीडियो!
- Zee Media Bureau
- Dec 8, 2022, 11:10 PM IST
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर दो TTE खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं. वे अपनी बातों में मगन होते हैं और उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है. इसी बीच पीछे से बिजली का एक तार टूटकर उनमें से एक के सिर पर गिर जाता है. तार गिरते ही उस शख्स का मूवमेंट खत्म हो जाता है और उसके शरीर से चिनगारियां उठने लगती हैं. खड़े ही खड़े वो पीछे की ओर पटरी पर निढाल होकर गिर जाता है. उसके सामने खड़ा TTE इस घटना से हक्का-बक्का होकर दूसरे लोगों को बुलाकर लाता है.