वंदे मातरम: Delhi के Red Fort पर 'दंगा गैंग' की साजिश, हुड़दंगियों ने झंडे को बनाया हथियार
Red Fort में आज देश के मान-सम्मान और गौरव से खिलवाड़ किया गया, ट्रैक्टर मार्च में घुसे गुंडा गैंग ने लाल किले पर जमकर उपद्रव किया. जहां शान से तिरंगा लहराता है वहां दूसरा झंडा लगाने की कोशिश की गई और लाल किले की जिस प्राचीर से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं उस प्राचीर पर चढ़कर अराजक नारेबाजी की गई
- Zee Media Bureau
- Jan 26, 2021, 11:18 PM IST
Red Fort में आज देश के मान-सम्मान और गौरव से खिलवाड़ किया गया, ट्रैक्टर मार्च में घुसे गुंडा गैंग ने लाल किले पर जमकर उपद्रव किया. जहां शान से तिरंगा लहराता है वहां दूसरा झंडा लगाने की कोशिश की गई और लाल किले की जिस प्राचीर से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं उस प्राचीर पर चढ़कर अराजक नारेबाजी की गई