वंदे मातरम: Mamata Banerjee के सबसे बड़े झूठ का पर्दाफाश | West Bengal Elections 2021
West Bengal की ज़हनियत को जो जानते हैं उन्हें पता है कि यहां की धरती मिठास की धरती है, यहां की फ़िज़ा सुगंध से भरी हुई है, यहां का मानुष दिल खोलकर, बांहें फैलाकर सबका स्वागत करता है लेकिन सियासत के 70 सालों में इस सीरत को रक्त रंजित सूरत से ढक दिया गया और आज सियासी जंग में बेवजह बंगाल बदनाम हो रहा है. West Bengal के चरित्र में नफ़रतें नहीं हैं लेकिन सियासी जंग में नफ़रतों की पौध बोई जा रही है. Mamata Banerjee के राज में 'लश्कर ए लव जिहाद' खड़ा हो चुका है और ममता के सिपेहसालार ऐसे छीछोरे बयान दे रहे हैं जो नारी सम्मान को तार तार करते हैं, जो हिन्दुस्तान के बेटियों का अपमान करते हैं.
- Zee Media Bureau
- Jan 20, 2021, 11:54 PM IST
West Bengal की ज़हनियत को जो जानते हैं उन्हें पता है कि यहां की धरती मिठास की धरती है, यहां की फ़िज़ा सुगंध से भरी हुई है, यहां का मानुष दिल खोलकर, बांहें फैलाकर सबका स्वागत करता है लेकिन सियासत के 70 सालों में इस सीरत को रक्त रंजित सूरत से ढक दिया गया और आज सियासी जंग में बेवजह बंगाल बदनाम हो रहा है. West Bengal के चरित्र में नफ़रतें नहीं हैं लेकिन सियासी जंग में नफ़रतों की पौध बोई जा रही है. Mamata Banerjee के राज में 'लश्कर ए लव जिहाद' खड़ा हो चुका है और ममता के सिपेहसालार ऐसे छीछोरे बयान दे रहे हैं जो नारी सम्मान को तार तार करते हैं, जो हिन्दुस्तान के बेटियों का अपमान करते हैं.