वंदे मातरम: देशभक्ति की फितरत रखने वाले West Bengal में कैसे आया अलकायदा - देखें
West Bengal की फितरत में भले ही शुरू से देशभक्ति ही रही लेकिन सियासत के लिए यहां के नेताओं ने देश को भी गिरवी रखने से पहले सोचा नही. West Bengal के राज्यपाल ने तस्दीक दी थी की Bengal में अलकायदा ने पैर पसार लिए है और ZEE Hindustan के 'ऑपरेशन अलकायदा' में भी ये खुलासा हुआ था कि बंगाल से बांग्लादेश तक आतंकियों के तार जुड़े हुए हैं और मुर्शिदाबाद उसका एपिसेंटर है - देखें
- Zee Media Bureau
- Jan 21, 2021, 11:36 PM IST
West Bengal की फितरत में भले ही शुरू से देशभक्ति ही रही लेकिन सियासत के लिए यहां के नेताओं ने देश को भी गिरवी रखने से पहले सोचा नही. West Bengal के राज्यपाल ने तस्दीक दी थी की Bengal में अलकायदा ने पैर पसार लिए है और ZEE Hindustan के 'ऑपरेशन अलकायदा' में भी ये खुलासा हुआ था कि बंगाल से बांग्लादेश तक आतंकियों के तार जुड़े हुए हैं और मुर्शिदाबाद उसका एपिसेंटर है - देखें