वंदे मातरम: खंड-खंड होगा Mamata दीदी का घमंड | Coronavirus Vaccine पर 'नेता जी' का भ्रमजाल

एक वक़्त था जब West Bengal देश का केंद्र हुआ करता था और वहीं की सोच से हिन्दुस्तान की सोच बनती थी लेकिन आज़ादी के बाद Bengal विभाजित हुआ और फिर वहां पर विभाजन की सोच ने राज करना शुरू किया. आज तक वहां विभाजन की ही सोच चल रही है, Congress की सरकारों ने 1977 तक राज किया और फिर लेफ़्ट की सरकार आई और उसने भी बांटने की सियासत की और 34 साल बाद Mamata दीदी आईं. अब दीदी की पार्टी खुद उसी सोच का शिकार हो रही है और लगातार पार्टी में बगावत चल रही है, संभावना है कि 14 January को खरमास ख़त्म होने के साथ TMC में सुनामी आ सकती है. 3 हफ्तों में TMC के 3 टुकड़े हो सकते हैं और फरवरी तक आलम ये होगा टीएमसी के वजूद पर खतरा मंडराने लगेगा. क्या दीदी का ये घमंड खंड खंड हो रहा है?

एक वक़्त था जब West Bengal देश का केंद्र हुआ करता था और वहीं की सोच से हिन्दुस्तान की सोच बनती थी लेकिन आज़ादी के बाद Bengal विभाजित हुआ और फिर वहां पर विभाजन की सोच ने राज करना शुरू किया. आज तक वहां विभाजन की ही सोच चल रही है, Congress की सरकारों ने 1977 तक राज किया और फिर लेफ़्ट की सरकार आई और उसने भी बांटने की सियासत की और 34 साल बाद Mamata दीदी आईं. अब दीदी की पार्टी खुद उसी सोच का शिकार हो रही है और लगातार पार्टी में बगावत चल रही है, संभावना है कि 14 January को खरमास ख़त्म होने के साथ TMC में सुनामी आ सकती है. 3 हफ्तों में TMC के 3 टुकड़े हो सकते हैं और फरवरी तक आलम ये होगा टीएमसी के वजूद पर खतरा मंडराने लगेगा. क्या दीदी का ये घमंड खंड खंड हो रहा है?

ट्रेंडिंग विडोज़