Viral Video: आधा दर्जन नशेड़ी मनचलों ने युवती के साथ की छेड़खानी और मारपीट, देखिए CCTV वीडियो
रास्ते से गुजरती हुई युवती, और सड़क किनारे खड़े नशे में डूबे मनचले पहले युवती को ताने सुनाकर छेड़ते हैं फिर युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर देते हैं मारपीट करने वाले यह नशेड़ी एक- दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक नजर आ रहे हैं पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसे देख आप भी स्तब्ध हो जाएंगे. मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है.
- Zee Media Bureau
- Mar 3, 2021, 04:44 PM IST
रास्ते से गुजरती हुई युवती, और सड़क किनारे खड़े नशे में डूबे मनचले पहले युवती को ताने सुनाकर छेड़ते हैं फिर युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर देते हैं मारपीट करने वाले यह नशेड़ी एक- दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक नजर आ रहे हैं पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है जिसे देख आप भी स्तब्ध हो जाएंगे. मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है.