LA NINA आ रही है... क्या भारत की राजधानी Delhi के लोग इतनी ठंड के लिए हैं तैयार?
- Ayush Sinha
- Oct 15, 2025, 01:57 PM IST
सर्दियों का मौसम अभी आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हुआ, लेकिन उत्तर भारत में ऐसा लग रहा है जैसे ठंड ने पहले ही दस्तक दे दी हो. हिमालय चोटियां सफेद बर्फ से ढकी हुई हैं और जम्मू कश्मीर, हिमाचल या उत्तराखंड के लोग साल पहली बर्फबारी का आनंद ले चुके हैं. वहीं दिल्ली एनसीआर में बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को स्वेटर्स और जैकेट्स निकालने पर मजबूर कर दिया है. इस बार मौसम चर्चा में दो नए नाम भी सुर्खियों में हैं. लानिना और अलनीनो सुनने में यह अजीब लगते हैं, लेकिन इनके पीछे दुनिया के मौसम का बड़ा खेल छुपा है. मौसम विशेषज्ञ और अमेरिकी क्लाइमेट एजेंसी का कहना है कि इस साल उत्तर भारत में सर्दी औसत से ज्यादा हो सकती है. आईएमडी के अनुसार 2025 में सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ने संभावना 71% है और इसका कारण लानिना हो सकता है. तो यह लानीना और अलनीनो क्या है? सरल शब्दों में कहें तो स्पेनिश में लानीना का मतलब है छोटी लड़की और अलनीनो का मतलब है छोटा लड़का. 19वीं सदी के अंत में पेरू और इक्वाडोर के मछुआरों ने देखा कि क्रिसमस के आसपास समुद्र असामान्य रूप से गर्म हो जाता था. जिससे मछलियां गायब हो जाती. इसे उन्होंने प्यार से अलनिनो कहा यानी द क्राइस्ट चाइल्ड. बाद में वैज्ञानिकों ने इसे विस्तार से समझा और इसका नाम रखा. इसका उल्टा प्रभाव दर्शाने के लिए लानिना नाम दिया गया. यह प्राकृतिक घटनाएं जिन्हें ईएनएसओ इलनिनो साउथर्न ऑनलेशन कहा जाता है.




