सावधान! बढ़ते ग्लोबल वॉर्मिंग की वज़ह से ख़त्म हो सकती हैं दुनिया, रिपोर्ट में आई बात सामने

पिछले कई दशकों से इंसान ने धरती और इसके इकोसिस्टम में जाने-अनजाने इतना नुकसान पहंचाया है कि आज हम जहां खड़े हैं वो निर्णायक मोड़ है. एक ऐसा मोड़ जहां से आगे या तो धरती पर ज़िंदगी को चुनना होगा या फिर हमेशा के लिए दफ्न हो जाने को तैयार रहना होगा. ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ती धरती के इंसानों के लिए ये चुनाव ज़रूरी है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन यानि WMO की ताज़ा सालाना रिपोर्ट बताती है कि साल 2010-19 का दशक इतिहास का सबसे गर्म दशक रहा हैं. 40 साल में इस दशक ने गर्मी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

पिछले कई दशकों से इंसान ने धरती और इसके इकोसिस्टम में जाने-अनजाने इतना नुकसान पहंचाया है कि आज हम जहां खड़े हैं वो निर्णायक मोड़ है. एक ऐसा मोड़ जहां से आगे या तो धरती पर ज़िंदगी को चुनना होगा या फिर हमेशा के लिए दफ्न हो जाने को तैयार रहना होगा. ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ती धरती के इंसानों के लिए ये चुनाव ज़रूरी है. विश्व मौसम विज्ञान संगठन यानि WMO की ताज़ा सालाना रिपोर्ट बताती है कि साल 2010-19 का दशक इतिहास का सबसे गर्म दशक रहा हैं. 40 साल में इस दशक ने गर्मी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.

ट्रेंडिंग विडोज़