जानें, किसकी पूजा करते हैं किन्नर

सनातन संस्कृति के ये पुजारी है,साधक हैं. इसे समझने के लिए प्रवेश करना होगा उस दुनिया में जिसे समाज में न तो नर की संज्ञा हासिल है, न नारी की. नारायण की कृपा से जिन्हें एक तीसरा जीवन मिला है, जो सिर्फ आपके मंगल और मुरादों के लिए शामिल होते है. हम बात कर रहे हैं किन्नरों की, जिनका एक पूरा अखाड़ा इस कुंभ में शामिल हैं और इस अखाड़े ने किसी कुंभ में पहली बार स्नान कर, एक इतिहास रचा है.

सनातन संस्कृति के ये पुजारी है,साधक हैं. इसे समझने के लिए प्रवेश करना होगा उस दुनिया में जिसे समाज में न तो नर की संज्ञा हासिल है, न नारी की. नारायण की कृपा से जिन्हें एक तीसरा जीवन मिला है, जो सिर्फ आपके मंगल और मुरादों के लिए शामिल होते है. हम बात कर रहे हैं किन्नरों की, जिनका एक पूरा अखाड़ा इस कुंभ में शामिल हैं और इस अखाड़े ने किसी कुंभ में पहली बार स्नान कर, एक इतिहास रचा है.

ट्रेंडिंग विडोज़