सावधान, आपके कम्प्यूटर में भी लग सकती है सेंध !

क्या आपका कम्प्यूटर सुरक्षित है ? क्या सुरक्षित हैं आपके पासवर्ड ? ये सवाल इसलिए क्योंकि डेटा में सेंध लग चुकी है. नए साल की शुरुआत में हैकिंग का बड़ा मामला सामने आया है. दुनिया भर के 77 करोड़ से ज्यादा ईमेल आईडी हैक हो चुके हैं. 2 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड् में सेंध लग चुकी है. इसका दावा ऑस्ट्रेलिया के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट ने किया है. जीमेल हो या फिर हॉटमेल, आउटलुक हो या फिर याहू मेल, कोई भी मेल आईडी अब सुरक्षित नहीं है.

क्या आपका कम्प्यूटर सुरक्षित है ? क्या सुरक्षित हैं आपके पासवर्ड ? ये सवाल इसलिए क्योंकि डेटा में सेंध लग चुकी है. नए साल की शुरुआत में हैकिंग का बड़ा मामला सामने आया है. दुनिया भर के 77 करोड़ से ज्यादा ईमेल आईडी हैक हो चुके हैं. 2 करोड़ से ज्यादा पासवर्ड् में सेंध लग चुकी है. इसका दावा ऑस्ट्रेलिया के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ट्रॉय हंट ने किया है. जीमेल हो या फिर हॉटमेल, आउटलुक हो या फिर याहू मेल, कोई भी मेल आईडी अब सुरक्षित नहीं है.

ट्रेंडिंग विडोज़