ZEE Hindustan Exclusive Operation बचपन: जाने शेल्टर होम कैसे बने काली कमाई का जरिया

ZEE Media की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को ख़बर मिली कि देश के कुछ राज्यों में असहाय बच्चों की देखरेख के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं में धांधली हो रही है. NGO बनाकर ऐसी योजनाओं में बच्चों को ढाल बनाया जाता है...और पैसे कमाने का एक धंधा बना लिया गया है. NGO जो बच्चों के लिए अनाथालय या बाल सुधार गृह चलाने की पूरी योग्यता भी नहीं रखते, उन्हें भी सरकारी विभागों में घूस खिलाकर अनाथालय या बाल सुधार गृह चलाने की अनुमति मिल जाती है.

ZEE Media की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को ख़बर मिली कि देश के कुछ राज्यों में असहाय बच्चों की देखरेख के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं में धांधली हो रही है. NGO बनाकर ऐसी योजनाओं में बच्चों को ढाल बनाया जाता है...और पैसे कमाने का एक धंधा बना लिया गया है. NGO जो बच्चों के लिए अनाथालय या बाल सुधार गृह चलाने की पूरी योग्यता भी नहीं रखते, उन्हें भी सरकारी विभागों में घूस खिलाकर अनाथालय या बाल सुधार गृह चलाने की अनुमति मिल जाती है.

ट्रेंडिंग विडोज़