इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर नाचना पड़ा युवती को भारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मध्यप्रदेश में इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर एक युवती को डांस करना भारी पड़ गया है, पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर परेशानी उत्पन्न करने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अलग तरह के कंटेंट का सहारा लेते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पॉपुलरिटी के लिए बड़े जोखिम भी उठाते दिख रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर कई लोग यह भी कह रहे हैं कि ट्रैफिक सिग्नल पर नाचते हुए वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया पर डालकर युवती ने प्रचार पाने की कोशिश की है. इस बीच, महिला कांग्रेस की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने इस वीडियो को लेकर युवती पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने को प्रदेश सरकार का गलत कदम करार दिया है. उन्होंने कहा कि युवती ने ट्रैफिक सिग्नल पर वीडियो बनाकर कोई संगीन अपराध नहीं किया. पुलिस को उसे हिदायत देकर छोड़ देना चाहिए था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.