एयरपोर्ट पर सोनू सूद से मांगी एक शख्स ने मदद, फ्लाइट मिस होने के बावजूद की मदद
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स की एयरपोर्ट पर मदद करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: गरीबों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) काफी समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वह लगातार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर एक शख्स की मदद करते नजर आ रहे हैं.
सोनू सूद ने एक शख्स की एयरपोर्ट पर की मदद
लॉकडाउन के बाद इस महामारी में सोनू सूद (Sonu Sood) और उनकी टीम हर वक्त गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मदद के लिए आगे आई. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक शख्स की एयरपोर्ट पर मदद करते नजर आ रहे हैं.
सोनू सूद के फैन पेज कर रहे हैं वीडियो शेयर
इंटरनेट पर सोनू सूद का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) का यह वीडियो उनके फैन पेज से खूब शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मां-बेटी की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, गाया अगर तुम साथ हो सॉन्ग
फ्लाइट के लिए लेट होते हुए भी की मदद
इस वीडियो में देखा जे सकता है कि एक शख्स एयरपोर्ट पर उनसे मदद मांगने आता है. वहीं फ्लाइट के लिए लेट हो रहे एक्टर सोनू सूद कहते हैं कि डिटेल्स भेजो. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और सोनू को रियल हीरो बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क शिवांगी जोशी ने किया 'देवर की बारात' सॉन्ग पर डांस, यूं जमकर नाचीं अभिनेत्री
शख्स ने मांगी Remdesivir या Tocilizumab की मदद
सोनू सूद मास्क लगाए एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. वे फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में हैं. इसी बीच एक शख्स मदद की गुहार लगाता है. उसने कहा जरूरत है Remdesivir या Tocilizumab की जिसके बाद सोनू अपने अपनी टीम के मेंबर से अस शख्स की डीटेल लेने को कहते हैं. एक बार फिर सोनू सूद ने लोगों का दिल जीत लिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.