कोरोना काल में अगर कुंडी खड़के तो डरिये मत, क्या पता आजाद भाई बढ़ा रहे हो मदद का हाथ

 गोरखपुर के आजाद पांडेय ने आज उस कहावत को गलत साबित कर दिया है कि 'अपने तो अपने होते हैं' और उन्होंने एक नई कहावत को चरितार्थ किया है कि 'बेगाने भी अपने होते हैं'.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 27, 2021, 06:12 PM IST
  • आजाद पांडेय ने शुरू की 'चलो कुंडी खड़काओ' मुहीम
  • हर जरूरतमंद कि मदद कर रही आजाद पांडेय की टीम
कोरोना काल में अगर कुंडी खड़के तो डरिये मत, क्या पता आजाद भाई बढ़ा रहे हो मदद का हाथ

नई दिल्ली: आज कोरोना काल में जब लोग अपनों को छोड़कर दूर भाग रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हर लावारिस और परेशान इंसान के अपने बन गए हैं.

गोरखपुर के आजाद पांडेय ने आज उस कहावत को गलत साबित कर दिया है कि 'अपने तो अपने होते हैं' और उन्होंने एक नई कहावत को चरितार्थ किया है कि 'बेगाने भी अपने होते हैं'.

आजाद पांडेय वही आजाद हैं, जिन्हें इसी साल उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्वामी विवेकानन्द यूथ अवार्ड से नवाजा गया था. 

गोरखपुर के कैपियरगंज इलाके के मूसाबार इलाके के रहने वाले आजाद पांडेय और उनकी टीम आज गोरखपुर के हर जरूरतमंद की मदद करने के प्रयास में लगी हुई है. कोरोना काल में आजाद पांडेय और उनकी टीम ने एक नई पहल ' चलो कुंडी खटकाओ' शुरू की है. 

चलो कुंडी खड़काओ

आज कोरोना महामारी एक दौर में सभी लोग अपने घरों में बंद है. कोई यह भी नहीं जान पा रहा कि सामने वाला किस समस्या से गुजर रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए आजाद पांडेय और उनकी टीम ने 'चलो कुंडी खटकाओ'  पहल शुरू की है.

आजाद बताते हैं अब हम जब भी किसी जरूरतमंद के घर जाते हैं, तो उसके पड़ोसी को अपना नंबर देकर आते हैं और उनसे अपील करते हैं कि वे उस जरूरतमंद के घर का दरवाजा दिन में एक बार जरूर खटखटाए, ताकि यह पता चल सके कि वह किसी समस्या में तो नहीं है.

अन्यथा आज के दौर में ऐसा हो रहा है कि लोग बीमार होकर मर जा रहे हैं और पड़ोसियों को पता तक नहीं चल रहा है. आजाद पांडेय और उनकी टीम बीते तीन दिनों में 150 लोगों की मदद कर चुकी है.  

यह भी पढ़िए: एक्ट्रेस श्रुति हासन ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, बताई खतरनाक सोच

चिकन खिलाने का वादा कर गए आजाद
कोरोना काल में गोरखपुर के जिला अस्पताल में भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें मदद की दरकार है. आजाद पांडेय लोगों की मदद करने जिला अस्पताल पहुंचे. वहां भर्ती एक राजू नामक बीमार व्यक्ति से जब आजाद मिले, तो उन्होंने राजू से खाना खाने की अपील की.

राजू ने खाना खाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह आम का जूस पिएगा. इस पर आजाद ने उसे माजा लाकर पिलाया. राजू ने आजाद से बताया कि उसने कई दिनों से खाना नहीं खाया है और शायद वह अब ठीक न हो पाए. राजू ने कहा कि वह चिकन खाना चाहता है, तो आजाद ने राजू से कहा कि जब वह अगली बार आएंगे तो राजू के लिए चिकन जरूर लेकर आएंगे. 

यह भी पढ़िए: OMG! कैमरे के सामने कपड़े बदलती नजर आईं दिशा पटानी, दिखाईं दिलकश अदाएं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़