Bali Tourist Death: इंडोनेशिया के बाली में मंगलवार को एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर एक विशाल पेड़ गिरने से दो विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई. यह घटना उत्तरी बाली के उबुद में पवित्र बंदर वन में उस दिन हुई जब इलाके में तेज हवा और भारी बारिश हो रही थी.
पेड़ के गिरने का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दो छोटे पेड़ नहीं बल्कि बड़े आकार के कई पेड़ एक साथ गिरते हुए दिख रहे हैं.
इस दुर्घटना में मरने वाले पर्यटक फ्रांस और दक्षिण कोरिया के हैं. बाली पोस्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की एक अन्य महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे उबुद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह पेड़ दोपहर के समय गिरा, जब मंकी फॉरेस्ट में बड़ी संख्या में पर्यटक आए हुए थे.
वायरल वीडियो को दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में भयावह क्षण कैद हो गया है. पर्यटकों को विशाल पेड़ से बचते हुए भागते हुए देखा जा सकता है. कुछ सेकंड बाद, उसी घटना के सीसीटीवी फुटेज में विशाल पेड़ के जमीन पर गिरने के बाद मची अफरा-तफरी दिखाई देती है.
वीडियो में पर्यटकों के बीच एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है. न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, उबुद के पुलिस प्रमुख गुस्ती न्योमन सुबरसाना ने कहा कि उनकी टीम ने क्षेत्र को खाली कराया.
पवित्र बंदर वन अभयारण्य, जिसे उबुद बंदर वन के नाम से जाना जाता है, इंडोनेशिया के बाली के उबुद में एक प्राकृतिक अभयारण्य है. 12.5 हेक्टेयर के जंगल में 1,200 से अधिक लंबी-टाइल वाले मकाक बंदर रहते हैं.
साल भर पर्यटकों से भरे रहने वाले मंकी फॉरेस्ट में सुरक्षा के सख्त दिशा-निर्देश हैं, जो लोगों को बंदरों से न उलझने की चेतावनी देते हैं. पर्यटकों को जंगल के अंदर कोई भी खाद्य पदार्थ न लाने, बंदरों की आंखों में न देखने, बंदरों के पास आने पर भागने या उन्हें कोई भोजन न देने की सलाह दी जाती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.