नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर बटर कॉफी (Butter Coffee) काफी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स बस बटर कॉफी (Butter Coffee) की ही चर्चा कर रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी बटर कॉफी (Butter Coffee) के बारे में सुना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आपने पी बटर कॉफी?


दरअसल, पुरानी दिल्ली (Old Delhi) में सड़क के किनारे एक शख्स सबसे अलग तरह की कॉफी बेचता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह शख्स बटर कॉफी बेचता है. फूड ब्लॉगर अमर सिरोही (Food blogger Amar Sirohi) ने जामा मस्जिद के पास हवेली बख्तावर लेन का दौरा किया और बटर कॉफी पी थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसके बारे में बताया. 


ये भी पढ़ें- लेटेस्ट फोटोशूट के कारण एक बार फिर ट्रोल हुईं हिना खान, फैंस बोले- कोई इसे काम दो


कॉफी में मिला रहे हैं मक्खन 



पुरानी दिल्ली की असिमुद्दीन (Asimuddin) की संकरी गली में एक स्टाल है. वह शख्स वहां पिछले 20 सालों से बटर कॉफी बेच रहे हैं. जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि इसे बनाने के लिए उन्होंने एक गिलास में दूध डाला और उसमें कॉफी पाउडर के साथ मक्खन मिलाया. बाद में उन्होंने इसमें चीनी मिलाई. इसके बाद, उन्होंने एक कप में बटर कॉफी को सर्व किया और उस पर कोको पाउडर छिड़का.


ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने 'अगर तुम साथ हो' सॉन्ग पर किया शानदार डांस, वीडियो देख रुक जाएंगी आपकी सांसे


सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं


सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, '' ऐसा पहले कभी नहीं देखा. एक और यूजर ने लिखा, बस यहीं देखना बाकी था. तो वहीं एक यूजर ने मजाक में कहा “कुछ दिनों तक इंतजार करें. लोग पनीर कॉफी बनाना भी शुरू कर देंगे. ”


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.