रेलवे स्टेशन पर लड़की ने `सात समंदर` गाने पर किया डांस, वीडियो देख खुश हुए फैंस
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की रेलवे स्टेशन पर डांस करते नजर आ रही है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियोज वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए Instagram नया केंद्र बन गया है. एक बार फिर से एक लड़की के डांस का एक वीडियो तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में लड़की का डांस देखने लायक है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो इसलिए भी मजेदार है क्योंकि हाल ही में वायरल हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लड़की रेलवे स्टेशन पर डांस (Dance Video) करते नजर आ रही है.
'सात समुंदर पार' गाने पर डांस कर रही है लड़की
लड़की ने बॉलीवुड के पॉपुलर गीत 'सात समुंदर पार' पर डांस किया है. लड़की के इस वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. यह वीडियो रातों-रात इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया और कुछ ही दिनों में इसे लाखों व्यूज मिले हैं.
डांस देखने के लिए स्टेशन पर जमा हो जाती है भीड़
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर 1990 के 'सात समुंदर पार' के लोकप्रिय गीत पर लड़की के डांस को देखकर वहां खड़े लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.
लड़की के डांस को देखने के लिए स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.
25 मिलियन से अधिक बार देखा गया वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की के आसपास से गुजर रहे लोग डांस देखकर ठहर जा रहे हैं. वीडियो को एक सप्ताह पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था और तब से इसे 25 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं.
सार्वजनिक जगहों पर डांस करती है लड़की
सार्वजनिक और व्यस्त जगहों पर डांस करते हुए लड़की के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक अन्य वीडियो इस लड़की ने शेयर किया है जिसमें वह बीच सड़क पर डांस करते नजर आ रही है, जिससे वहां से गुजर रहे यातायात पर भी असर पड़ता है और सड़क पर भारी जाम की स्थिति बन जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो बनाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी ने भी लड़की को चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें- शख्स ने दूल्हा और दुल्हन को उठाकर जमीन पर दिया पटक, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.