मुंबई: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बुरे वक्त से गुजर रही है. हाल ही में अचानक से हिना के पिता का निधन हो गया जिसके बावजूद काम की वजह से हिना को श्रीनगर से मुंबई आना पड़ा.
मुंबई आते ही हिना (Hina Khan Video) कोविड की चपेट में आ गईं. वहीं लंबे समय बात बुधवार देर रात हिना खान अपने फैंस के साथ लाइव चैट के जरिए जुड़ी. वीडियो में हिना ने फैंस से बताया कि अब वह ठीक है और उनकी रिपोर्ट कोविड नेगेटिव आ चुकी है.
ये भी पढ़ें-सलमान खान और धर्मेंद्र ने महाराष्ट्र में दिया कृषि पर्यटन को बढ़ावा.
इसी के साथ अपने नए (Hina Khan New Song) गाने के टीजर आउट होने पर भी हिना ने बात की और फैंस का शुक्रिया किया. हिना ने हरेक शख्स का शुक्रिया किया जिन्होंने उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी. वीडियो चेट पर हिना ने बताया कि कैसे आपको काम के लिए बहुत सी चीजों को पीछे छोड़ आगे बढ़ना पड़ता है.
हिना (Hina Khan Lost her father) ने वीडियो में यह भी कहा कि वह अपने पापा की स्ट्रॉन्ग लड़की है और वह उनकी टीशर्ट पहन कर ही लाइव आई थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि वह कोविड पॉजिटिव भी अपनी लापरवाही की वजह से हुई.
ये भी पढ़ें-सनी को किसी और के साथ एडल्ट फिल्में करता देख, साथ काम करने लगे थे डेनियल.
वीडियो में हिना ने बात करते हुए कहा कि वह जब श्रीनगर से मुंबई आ रही थी वह बिलकुल इस चीज के लिए तैयार नहीं थी. और यही वजह है कि ट्रेवल के समय उन्होंने अपना ध्यान नहीं रखा और कोविड से ग्रसित हो गईं.
बता दें कि जल्द ही हिना (Hina Khan Pathar Wargi) का नया सॉन्ग पत्थर वरगी रिलीज होने वाला है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.