पत्नी से दूर रहने के लिए पति ने निकाला अनोखा तरीका, जानकर रह जाएंगे हैरान
आरोपी की फरवरी में शादी में हुई थी. लेकिन निजी समस्याओं के चलते उसने अपनी नवविवाहिता पत्नी से दूरी बना रखी थी.
इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान करने वाला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से दूर रहने का अनोखा तरीका निकाला और अब पुलिस उसके पीछे पड़ गई है. दरअसल, अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए शख्स ने अपनी कोरोना पॉजिटिव की फर्जी रिपोर्ट बनवा ली. हुआ यूं कि निजी समस्याओं के चलते 26 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अपनी नवविवाहिता पत्नी से कथित तौर पर दूर रहने के लिए खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जाली रिपोर्ट तैयार किए जाने का मामला सामने आया है.
ये है मामला
इंदौर के छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने सोमवार को बताया कि इस जालसाजी के खुलासे पर शहर की एक निजी प्रयोगशाला की शिकायत पर 26 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 469 (किसी फर्म की ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत आपराधिक मामला हाल ही में दर्ज किया गया है. यह व्यक्ति नजदीकी कस्बे महू का रहने वाला है.
फरवरी में हुई थी शादी
उन्होंने बताया कि आरोपी की फरवरी में शादी में हुई थी. लेकिन निजी समस्याओं के चलते उसने अपनी नवविवाहिता पत्नी से दूरी बना रखी थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी में अनबन भी चल रही थी. शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने इंदौर की एक निजी प्रयोगशाला की वेबसाइट से अन्य व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट डाउनलोड की और जालसाजी के जरिये इसमें अपना नाम लिख दिया.
ये भी पढ़ेंः PM Modi को बहुत याद आता है ये शख्स, भावुक होकर बताए कई किस्से
उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह जाली रिपोर्ट वॉट्सऐप के जरिये अपनी पत्नी तथा पिता को भेज दी और किसी को बिना बताए घर से गायब हो गया. शुक्ला ने कहा कि आरोपी की जाली रिपोर्ट मिलते ही उसके परिजनों का माथा ठनका क्योंकि उसे कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे. बाद में परिजनों द्वारा निजी प्रयोगशाला से जानकारी लिए जाने पर इस व्यक्ति की जालसाजी का खुलासा हुआ. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में विस्तृत छानबीन जारी है और आरोपी को ढूंढे जाने के बाद उसे नोटिस दिया गया है कि जांच में उसकी जब भी जरूरत होगी, वह पुलिस के सामने हाजिर हो जाएगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप