कानपुरः भीड़ ने पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया हिस्ट्रीशीटर, वीडियो वायरल

वायरल हुए घटना के एक वीडियो में सामने आया है. कि कैसे समूह ने जीप को घेर लिया और अपराधी को ले गए. मनोज सिंह (33) का लम्बा आपराधिक इतिहास है और वह जानलेवा हमले के एक मामले में वांटेड था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2021, 03:07 PM IST
  • आठ बदमाशों की पहचान वीडियो फुटेज की मदद से की गई
  • नौबस्ता पुलिस में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया
कानपुरः भीड़ ने पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया हिस्ट्रीशीटर, वीडियो वायरल

कानपुर: नौबस्ता थाने ले जाते समय भीड़ ने एक वांटेड हिस्ट्रीशीटर को पुलिस की जीप से छुड़वा लिया.

पुलिसकर्मियों ने आरोपी मनोज सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर जीप में बिठा लिया था, लेकिन जैसे ही वे निकलने लगे, लोगों का एक समूह वाहन के पास पहुंचा और उसे जीप से उतार कर ले गया.

घटना का वीडियो वायरल
वायरल हुए घटना के एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे समूह ने जीप को घेर लिया और अपराधी को ले गए.
मनोज सिंह (33) का लम्बा आपराधिक इतिहास है और वह जानलेवा हमले के एक मामले में वांटेड था.

यह भी पढ़िएः कोरोना वैक्सीन लगवाने से डरी बुजुर्ग महिला, हेल्थ वर्कर्स की टीम को देख टंकी के पीछे छिपी

जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने गया था हिस्ट्रीशीटर
कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) आकाश कुल्हारी ने कहा कि मनोज सिंह नौबस्ता क्षेत्र के हमीरपुर रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में  भाजपा के एक शहर पदाधिकारी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था.

सूचना पर नौबस्ता पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे तुरंत पुलिस जीप में ले जाया गया. पुलिस के जाने से पहले ही आठ लोग मौके पर पहुंचे और सिंह को लेकर फरार हो गए.

वीडियो फुटेज से की गई सभी की पहचान
एसीपी ने कहा कि सभी आठ बदमाशों की पहचान वीडियो फुटेज की मदद से की गई है, जबकि नौबस्ता पुलिस में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वांटेड व्यक्ति को हिरासत से भगाने वालों को गिरफ्तार करने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) दीपक भुकर ने इस बात की पुष्टि की कि गेस्ट हाउस में भाजपा के एक नगर पदाधिकारी के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन उन्होंने दावा किया कि न तो भाजपा नेता वहां मौजूद थे और न ही वह इस घटना में शामिल थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़