नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मां और छोटी सी बेटी एक साथ 'अगर तुम साथ हो...' सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं.
मां और बेटी ने गाया अगर तुम साथ हो सॉन्ग
इस मां और बेटी की जोड़ी ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है. वीडियो में मां और बेटी 2015 में आई फिल्म तमाशा का गाना 'अगर तुम साथ हो...' गा रही हैं. यह वीडियो देखने के बाद गारंटी है कि आपका दिन बन जाएगा.
यूजर्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं
इस वीडियो को फेसबुक पर सबसे पहले अंजाना मदाथिल द्वारा शेयर किया गया था, वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों व्यूज, कमेंट्स और रिएक्शन्स मिल रहे हैं. फैंस इस मां और बेटी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बीच सड़क शिवांगी जोशी ने किया 'देवर की बारात' सॉन्ग पर डांस, यूं जमकर नाचीं अभिनेत्री
केवल 49 सेकंड का है वीडियो
बता दें कि इस सुपरहिट सॉन्ग को अलका याग्निक और अरिजीत सिंह ने गाया था और रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था. यह क्लिप केवल 49 सेकंड का है, लेकिन इस छोटी सी वीडियो ने सबका दिल जीत लिया.
मां अंजाना मदाथिल ने बजाया गिटार
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजाना मदाथिल गिटार बजाती दिख रही हैं और गाना गा रही हैं. उनकी बेटी पास में ही बैठी हैं और साथ में गाना गा रही हैं. जिस तरह उस बच्ची ने गाना गाया, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- करिश्मा तन्ना ने Beach Side किया इन्जॉय, पर्पल ड्रेस पहन इस अंदाज में नजर आईं अभिनेत्री
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो शेयर कर अंजना मदाथिल ने कैप्शन में लिखा, "गिटार के साथ मेरा पहला प्रयास. मुझे छह महीने का समय लगा.'' इस वीडियो के अब तक 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.